Railway RRC NCR Apprentice Vacancy 2025
Railways & Technical Vacancies

Railway RRC NCR Apprentice Vacancy 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू 1763 पदों के लिए, जाने आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आवेदन शुल्क, और भी।

WhatsApp Group
Join Now
Share Your Friends:

Railway RRC NCR Apprentice Vacancy 2025: अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ कि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 1763 NCR अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए Official Notification जारी कर दी है जिसमे उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने वाले हैं तो इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें क्योंकि मैंने इस ब्लॉग में आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, योग्यता और आवेदन शुल्क जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आसान भाषा मे दी है जिससे आप आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Railway RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 : Overviews

लेख का नाम Railway RRC NCR Apprentice Vacancy 2025
पद का नाम Trade Apprentice
पदों की संख्या 1763
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 18 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025
प्रक्रिया ऑनलाइन
Official Notification https://rrcpryj.org/ 

Read More:

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू 7267 पदों के लिए, जाने आवेदन शुल्क, योग्यता, चयन प्रक्रिया।

Railway RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 – Eligibility

अगर आप इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सभी योग्यताओं की पूर्ति करना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कक्षा 10वीं में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है।
  • साथ ही, आवेदक के पास संबंधित ट्रेड का ITI Certificate होना चाहिए।

Railway RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 – Documents

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से है –

  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • कक्षा दसवीं की मार्कशीट
  • ITI Certificate
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

Railway RRC NCR Apprentice Vacancy Details 2025

Trades UR OBC SC ST EWS Total
Prayagraj (PRYJ) Division
Fitter 237 156 87 43 58 581
Welder (G&E) 09 06 03 02 02 22
Carpenter/ Wood Work Technician 07 04 03 01 01 16
Painter (General) 05 03 02 01 01 12
Armature Winder 17 13 07 04 06 47
Crane 03 02 01 01 01 08
Machinist 07 04 02 01 01 15
Electrician 02 02
Total 287 188 105 53 70 703
Jhansi (JHS) Division
Fitter 97 65 36 18 24 240
Electrician 49 32 18 09 12 120
Mechanic (DSL) 23 15 09 04 06 57
Painter 02 01 01 04
Carpenter/ Wood Work Technician 02 02 01 01 06
Welder 05 04 02 01 01 13
Turner 02 01 03
Machinist 02 01 01 04
COPA 20 13 08 04 05 50
Total 202 134 76 36 49 497
HQ/ NCR/ PRYJ
Steno (English) 03 02 01 01 07
Steno (Hindi) 02 02 01 01 01 07
COPA 05 03 02 01 01 12
Multimedia & Web Page Designer 02 01 01 04
Computer Networking Technician 01 01 02
Total 13 9 5 2 3 32
Work Shop Jhansi
Fitter 48 32 18 09 12 119
Welder 23 15 09 04 06 57
Machinist 08 05 03 02 02 20
Painter 07 05 02 01 02 17
Electrician 08 06 03 02 02 21
Steno (Hindi) 01 01
Total 95 63 35 18 24 235
Agra (AGC) Division
Fitter 32 22 12 06 08 80
Electrician 50 34 19 09 13 125
Welder 07 04 02 01 01 15
Machinist 03 01 01 05
Carpenter/ Wood Work Technician 02 01 01 01 05
Painter 03 01 01 05
Information & Communication Technology System Maintenance 03 02 01 01 01 08
Plumber 02 01 01 01 05
Draughtsman (Civil) 02 01 01 01 05
Steno (English) 02 01 01 04
Wireman 05 04 02 01 01 13
Mechanic Cum Operator Electronic Communication 07 04 02 01 01 15
Health Sanitary Inspector 02 02 01 01 06
Multimedia & Web Page Designer 02 01 01 01 05
Total 122 79 46 19 30 296

Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया इस तरह होगी –

  • सबसे पहले उम्मीदवारों के कक्षा 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • जिनके अंक अधिक होंगे, उनकी एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
  • मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा।
  • अंत में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

Railway RRC NCR Apprentice Vacancy 2025 – Application Fees

OBC/ UR ₹100/- 
SC/ ST/ PwBD/ Female  ₹0/- 

How To Online Apply Railway RRC NCR Apprentice Vacancy 2025

इस भर्ती में बिना किसी गलती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए कैसा भी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से है –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी Official Website के होम पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद ACT Apprentice (01/2025) के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Online/E-Application वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहां आपको New Registration का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेंगे, जिनकी मदद से आपको लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • फिर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन स्लिप Printout निकाल कर सुरक्षित रख लें।
Share Your Friends:
WhatsApp Group
Join Now
Divyanshu Raj
नमस्कार! मेरा नाम दिव्यांशु राज है। पिछले तीन सालों से मैं SSC और Railways जैसे सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर चुका हूँ। इस दौरान मैंने देखा कि सही और ताज़ा अपडेट्स समय पर नहीं मिलते, जिससे तैयारी में दिक्कत आती है। इसी कमी को दूर करने के लिए मैंने Rojgaar Today शुरू किया। अपने अनुभव से मैं चाहता हूँ कि आपको यहाँ हर सरकारी परीक्षा की सही, भरोसेमंद और पूरी जानकारी समय पर मिले, ताकि आपकी तैयारी बिना रुकावट आगे बढ़े।
https://rojgaartoday.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *