Bihar Vikas Mitra New Vacancy
State & General Govt Jobs

Bihar Vikas Mitra New Vacancy – जाने क्या है विकास मित्र और कैसे करें आवेदन।

WhatsApp Group
Join Now
Share Your Friends:

Bihar Vikas Mitra New Vacancy: अगर आप बिहार राज्य से हैं और 10वीं पास हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार ने पंचायत और शहरी वार्ड स्तर पर विकास मित्र के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फिलहाल यह भर्ती कुछ जिलों में हो रही है, जैसे शिवहर, गया, दरभंगा आदि।

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर करें क्योंकि मैंने इस ब्लॉग में आपको जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है जिससे आप बिना किसी गलती के इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। 

Bihar Vikas Mitra New Vacancy : Overviews

लेख का नाम Bihar Vikas Mitra New Vacancy
पद का नाम विकास मित्र 
वेतन  प्रति माह 24 हजार रुपए
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
Official Website http://www.mahadalitmission.org/ 

Read More:-

RRB Section Controller Recruitment 2025 : रेल्वे ने नई भर्ती निकली हैं, पूरा जाने यहाँ से।

Bihar Museum Vacancy 2025 : पटना म्यूज़ीअम में भर्ती शुरू, सहायक,लेखपाल, LDC, लाइब्रेरीअन एवं अन्य, पूरी जानकारी।

Bihar Jeevika Consultant Vacancy 2025 : बिहार जीविका में आई कंसलटेंट की नई भर्ती, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन शुरू।

Bihar Vikas Mitra New Vacancy – Eligibility

इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आपको नीचे दी गई सभी योग्यताओं की पूर्ति करना अनिवार्य जो कि कुछ इस प्रकार से –

  • उम्मीदवार महादलित समुदाय से होना चाहिए।
  • आवेदक उसी पंचायत या वार्ड समूह का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
  • उम्मीदवार ने कम से कम 10वीं कक्षा पास की हो।
  • भर्ती के लिए मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज उम्मीदवार के पास होने चाहिए।

Bihar Vikas Mitra New Vacancy – Documents

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि कुछ इस प्रकार से है –

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कक्षा दसवीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि। 

Bihar Vikas Mitra New Vacancy – Important Dates (District-Wise)

Sheohar District 
Notification Release Date 16 September 2025
Apply Start Date  16 September 2025
Last Date Of Apply  22 September 2025
Gaya Ji District 
Application Receiving Date (Block Level) 18 September 2025 – 27 September 2025
Merit List Publication Date 06 October 2025
Approval & Selection  18 October 2025 – 09 October 2025
Objection & Disposal  10 October 2025 – 14 October 2025
Final Merit List 20 October 2025
Appointment/ Oath/ Orientation  30 October 2025
Darbhanga District 
Application Receiving Date 08 September 2025 – 15 September 2025
Merit List (Block Level) 17 September 2025
Objection & Disposal (Sub-District Level) 19 September 2025 – 22 September 2025
Final Merit List 23 September 2025
Appointment/ Oath/ Orientation  24 September 2025

How To Apply Bihar Vikas Mitra New Vacancy

अगर आप इस भर्ती में बिना गलती के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें जो कि कुछ इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) या नगर पंचायत कार्यालय से आवेदन पत्र लेना होगा।
  • फिर आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्व-अभिप्रमाणित प्रतियां लगाएं।
  • पूरा आवेदन पत्र और दस्तावेजों को एक फाइल या कवर में रखकर तय कार्यालय (BDO/ नगर पंचायत) में अंतिम तिथि से पहले जमा करें।
  • अंत में आवेदन जमा करने के बाद उसकी रसीद लेना न भूलें।
Share Your Friends:
WhatsApp Group
Join Now
Divyanshu Raj
नमस्कार! मेरा नाम दिव्यांशु राज है। पिछले तीन सालों से मैं SSC और Railways जैसे सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर चुका हूँ। इस दौरान मैंने देखा कि सही और ताज़ा अपडेट्स समय पर नहीं मिलते, जिससे तैयारी में दिक्कत आती है। इसी कमी को दूर करने के लिए मैंने Rojgaar Today शुरू किया। अपने अनुभव से मैं चाहता हूँ कि आपको यहाँ हर सरकारी परीक्षा की सही, भरोसेमंद और पूरी जानकारी समय पर मिले, ताकि आपकी तैयारी बिना रुकावट आगे बढ़े।
https://rojgaartoday.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *